रघुनाथपुर सीवान


 प्रखण्ड क्षेत्र  के राजपुर हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज के हेडमास्टर किरण कुमारी मिश्रा के अवकाश में जाने से बच्चों रजिस्ट्रेशन में बढ़ी मुश्किल । रजिस्ट्रेशन नहीं होने से आक्रोशित छात्र व अभिभावाक विद्यालय में चक्कर लगाते । इन दिनों स्कूल में हेडमास्टर की तबदला से बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ दिख रही है ।  विदित हो कि पूर्वकाल में विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत पर विभाग ने मिश्रा की तबदला कर दिया है । विवादित मामलों को दबाने के लिए भरपूर कोशिश जारी है । मिश्रा ने विगत दिनों में जूनियर शिक्षक को अवैध रूप से प्रभार देकर अवकाश में चली गई है । अभिभावक ने प्रभारी राम से सम्पर्क किया । जबकि राम ने बताया कि मैडम बिना यूजर आईडी का प्रभार दिया छुट्टी में चली गई है । अभिभावक चर्चा में बताया गया कि इस मामला को जिला में सूचित नहीं की गई है । जिससे विकल्प व्यवस्था बन सके ।