बनिपापुर (सारण) बनियापुर उप डाकघर में कई दिनों से डाक धर में लीक बाधित होने से डाक उपभोक्ताओं को परिशानी का सामना करना पड़ रहा है।वह लोक बाधित होने से डाक बैक सेवाए स्पीड पोस्ट सहित दैनिक कार्य बाधित हो गयी है।जिससे उपभोक्ताओं को प्रतिदिन वैरँग लौटना पर रहा है।उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से जमा निकासी पेंशन के लिए चक्कर लगाना पड़ता है।उपभोक्ताओं का आरोप है कि डाकघर में प्रायः लीक बाधित रहने से सामान्य कार्य को लेकर चक्कर लगाना पड़ता है।इस संबन्ध में उप डाकपाल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के वजह से आवश्यक कार्य बाधित है।सुधार के लिए कार्य चल रहा है।अगले दिन से सुचारू रूप से सेवाए बहाल हो जाने की उम्मीद है।