दिघवारा (सारण) परसा थाना क्षेत्र के मारड़ गांव में शौचालय टंकी की सेंट्रिग सफाई के दौरान दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना वुधवार को परसा थाना क्षेत्र के माडर गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि माड़र गांव निवासी मुमताज अली चिन्नू निर्मित मकान के घर के शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोला जा रहा था तभी जहरीली गैस की चपेट में आने से दम घूंट कर काम कर रहे दो लोगों के साथ बचाने की कोशिश में उतरे मकान मालिक की मौत हो गई। मृतक मजदूरों में दिनेश कुमार और राधे कुमार का नाम शामिल है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतालछपरा भेज दिया है।
0 Comments