रघुनाथपुर सीवान 

थाना क्षेत्र के संठी निवासी शिवजी यादव की पत्नि मतिझरी देवी के साथ छेडखानी को लेकर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई । विवाहिता महिला का आरोप था कि उक्त गांव के संजय सिंह ने छेडखानी के नियत से सुनसान स्थान को देख जमीन पर गिरा दिया । विरोध व शोर मचाने के क्रम में गांव के ही आदित्य सिंह , हाजारी सिंह ,ओम प्रकाश सिंह ने कपड़ा फार दिया । घटना के बचाव को लेकर देवर विजय शंकर यादव आया। सभी लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार करने लगा । महिला व देवर गम्भीर घायल हो कर चिलाने लगा तथा सभी लोगों ने भागने में सफल रहे । गांव के सहयोग से उपचार के नियत से अस्पताल में भर्ती किया गया । 

वही थानाध्यक्ष ने थाना कांड 138/21 तहत छेडखानी अन्तर्गत संठी निवासी संजय , आदित्य , हाजारी व ओम प्रकाश को नामजद की गई है । इस घटना की जांच व छापामारी जारी है ।