रघुनाथपुर सीवान
थाना कांड आरोपीत को बुधवार को स अनि संजय कुमार सिंह ने संध्या गश्ती में रघुनाथपुर निवासी आदित्य कान्त पान्डेय को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपीत को घर से गिरफ्तार किया गया है । इनकी गिरफ्तारी के बाद आन्दर थाना को सौंप दिया गया । गुरुवार को कांड संख्या 133/21 तहत आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दी गई है ।
0 Comments