सोनपुर--- सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के हर समस्याओं को विधानसभा में उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में पहलेजाघाट--- भरपुरा वर्मा चौक तक पुरानी रेलवे लाइन जो निष्क्रिय बांध के रूप में है । जो अब इस बांध से भरपुरा ,खारिक, कसमर,पहलेजाघाट के अलावा अन्य हजारो लोग इस कच्ची सड़क बाँध से प्रतिदिन का आवागमन है । सड़क मार्ग कच्ची रहने के कारण आसपास के लोगों के अलावा दूरदराज से आने वाले लोगों के अलावा भी सावनी एवं कार्तिक मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस गंभीर समस्याओं को लेकर सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने जन समस्याओं को देखते हुए रेलवे विभाग से इस निष्क्रिय बांध को लेकर रेलवे विभाग से एनओसी लेकर विधानसभा में प्रमुखता से रखते हुए इस सड़क मार्ग को पक्कीकरण करने की मांग की । प्रसाद ने विधानसभा में प्रमुखता से रखते हुए कहा कि यह सड़क के निर्माण होने से 4 पंचायत के लोगों के साथ -साथ दर्शनार्थियों के अलावा दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु , कांवरिया जो दक्षिण वाहिनी गंगा नदी पहलेजाघाट में स्नान करने के बाद गंगा नदी से जलभरी कर पैदल एक माह तक प्रतिदिन हरिहरनाथ, गरीबनाथ मुज़फ़्फ़रपुर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मन्दिरों के लिए गंगा जल लेकर जाते व आते हैं। उन्हें इस मार्ग से आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अगर यह मार्ग पक्कीकरण होती है तो आवागमन में सहूलियत होगी । उन्होंने विधानसभा में यह भी जानकारी दी कि कई गांव के लोगों के लंबे रास्ते तय कर प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय के अलावा आसपास के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण से इन सभी समस्याओं का निवारण हो जाएगा। विधायक के लगातार तर्क के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले को फिर से देख लेने का आश्वासन दिया वही विधायक के इस प्रश्न पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने लिखित जबाब में कहा कि यह मार्ग रेलवे के निष्किय पूर्व रेल लाइन है जो रेलवे की है । यह पथ किसी भी कोर नेटवर्क में शामिल नही है। बताते चलें कि पहलेजा घाट से जब रेलवे की एस्टीमर चलती थी तो सोनपुर से पहलेजाघाट तक रेल लाइन थी जिससे ट्रेन मार्ग से वहां तक यात्री पहुँचते थे फिर स्टीमर से पटना जाते व आते थे । कालांतर में गांधी सेतु के बन जाने के बाद स्ट्रीमर सेवा बंद हो जाने से यह रेल लाइन निष्क्रिय हो गई बाद में कच्ची बाँध हो गई । आम जनता व श्रद्धालु इसी रास्ते के उपयोग कर वे नेशनल हाईवे 19 होकर पहलेजा सोनपुर निचली सड़क मार्ग को आते हैं। इस रास्ते को पक्कीकरण की मांग काफी दिनों से चल रही है । रेलवे ने इस पर सड़क बनाए जाने पर अपनी सहमति भी दे चुकी है तो फिर बिहार सरकार इस पर पक्की करण करने का आदेश व आवंटन क्यों नहीं देती है ।
यहां के लोगों ने भी विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद के उठाए गए मुद्दे को सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या का निदान करना हर जनप्रतिनिधियों की जरूरी है और लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार इस गम्भीर समस्या का समाधान शीग्रह करें ।
0 Comments