नौतन में मंगलवार को टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग 13 गांवों में टीकाकरण कैंप लगाकर लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बीच-बीच में टीके की कमी के कारण न चाहते हुए भी टीकाकरण बाधित हो जा रहा है । लेकिन जैसे ही पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध हो रहा है, वैसे ही टीकाकरण का महा अभियान चलाकर लोगों को जल्द से जल्द टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के मद्देनजर मंगलवार को भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में टीकाकरण कैंप का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इन गाँवों में गंभीरपुर, नारायणपुर, ठाकुर के रामपुर, खाप मिश्रौली, अंगौता, बरईपट्टी, देवनचक, उप-स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया, मराछी, खलवाँ, कीलपुर, तिलमापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन शामिल हैं, जहाँ टीकाकरण किया जाएगा।