मुख्यालय टीका केन्द्र में आक्रोश लोगों ने बरसाये घट पत्थर 

रघुनाथपुर सीवान 

प्रखंड क्षेत्र के आठ टीका केन्द्रों में नोक छोक के बीच 2336 लोगों को वायरस निरोधक टीकाकरण किया गया । जबकि रघुनाथपुर पंचायत भवन टीका केन्द्र में आक्रोसीत लोगों ने आपस में लड़ाई कर ईट पत्थर बरसाया । बुद्धजीवी लोगों का आरोप है कि वर्तमान में पंचायत चुनाव को लेकर प्रतिनिधियों ने अपने मतदाता को टीका दिलवाने के लिए घुसपैठ करा देते हैं । जिसके ब्दौलत सुबह से लाइनबध लोगों ने आक्रोशित होकर हमला कर बैठते हैं । जिससे टीकाकरण कार्यक्रम में विषेश असुविधा हो जाया करता है ।  सूत्रों का कहना है कि खुजवा टीका सेंटर में हंगामा के क्रम में दरवाजे तोड़ दिया गया । टारी व हरनाथपुर टीका सेंटर में नोक झोंक के बीच टीकाकरण किया गया । 

वही स्वास्थ्य मैनेजर पुष्पा कुमारी ने बतायी कि सूत्रो का कथन सत्य है कि पंचायत चुवान को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है । आगामी दिनों में सुरक्षा की विषेश व्यवस्था करने की पहल चल रही है । अन्य टीकाकरण कार्यक्रम में 2336 लोगों की टीका दी गई है और टीकाकरण अभियान जारी है ।