दरौंदा। बिहार में महाअभियान चला कर लोगो को टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है. जिसका असर दरौंदा में मंगलवार को देखने को मिला. कोविड-19 का टीकाकरण लगाने के लिए लोगो में उत्साह देखने को मिला. कोरोनावायरस से जीतने का उत्साह इस कदर दिख रहा है कि लोग परिवार संघ टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कोविड टीका के प्रति लोगो में बढ़ती उत्साह के वजह से स्टॉक खत्म होने लगा है. सरकार ने नारा दिया है कि छः महीना छः करोड़. जिसके तहत मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बगौरा, उप स्वास्थ्य केंद्र उजाय, उप स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र सतजोरा, उप स्वास्थ्य केंद्र हाथोपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र भर के मठिया, उप स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र रुकुन्दीपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र बालबंगरा, उप स्वास्थ्य केंद्र कोडारी कला, उप स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र करसौत, उप स्वास्थ्य केंद्र अभुई, पंचायत भवन सिरसाव दरौंदा में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. मंगलवार को दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 576 वायल मिला था. जिसमे 5707 लोगो को वैक्सीन लगाया गया. वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगो ने सुबह से ही लाइन में खड़े हों गए थे. कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी आई है अभी 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 से अधिकार उम्र के लोगों टीका लगाया जा रहा है । मंगलवार को सभी टीकाकरण स्थल पर 5707 लोगो को टीका लगाया गया. अस्पताल प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह एवं यूनिसेफ बीएमसी अमीत कुमार सिंह ने बताया कि करोना कि टीका लेने के लिए लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. वैक्सिनेशन कार्य में वैक्सीन इंचार्ज राजेश कुमार यादव, वैक्सीन कुरियर रमेश कुमार सिंह, सुगंधी कुमारी, सोना मोती देवी, नीतू कुमारी, मंजू कुमारी सिन्हा, संगीता कुमारी, राजपति देवी, माला कुमारी, नीलम कुमारी, अमृता कुमारी, विनीता रंजन, अनिता कुमारी, रेनू कुमारी, रंजू कुमारी, रेनू कुमारी, दुर्गावती देवी, शोभा कुमारी, अमृता भारती कार्यपालक सहायक संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, विकाश कुमार, कंचन कुमार, दिनकर ठाकुर शिक्षक शंभू कुमार पासवान, राजू राय, मिथिलेश तिवारी इत्यादि मदद किए।
0 Comments