अमनौर(सारण)बाल्मीकि बराज से लगातार छोरे जा रहे पानी के साथ प्रत्येक दिन हो रही भीषण वर्षा के कारण गण्डकी नदी का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ने लगी है।तटबंध के निचले हिस्से में बसे ग्रामीणों में बाढ़ का भय बना हुआ है।नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण हरकत में आये अधिकारी,।
शनिवार को अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार ने कुआरी,परसुरामपुर,मकसूदपुर, मधुबनी,तक सारण तटबंधों का निरीक्षण किया।तटबंध के निचले किनारो में बसे लोगो से रूबरू होकर उन्हें उच्चे स्थलों पर चले जाने की बात कजी।इन्होंने कहा कि सारण तटबंध बिल्कुल ही सुरक्षित है।पानी बढ़ने के बावजूद भी कोई खतरा नही दिखरहा है।हल्की गण्डकी का जल स्तर बढ़ने की बात कही।उन्होंने कहा कि इसके लिए चौकीदार व कर्मी को नियुक्त कर दिया गया है।साथ मे अपनी भी नजर बनाए रखने की बात कही।वही नदी के जल स्तर बढ़ने से परसुरामपुर के निचले हिस्से में बसे लोगो मे भय का वातावरण बना हुआ है।बाढ़ के कारण शौचालय, मवेशियों का काफी कठिनाई होती है।भोजन व चारा केअभाव में लोग औने पौने दाम में मवेशियों को भेचने को मजबूर हो जाते है।बिषहर जीव जंतु का भय बना रहता है।
।इसके साथ तटबंध के निचले हिस्से में बसे गांव में जाकर ग्रामीणों को उच्चे स्थलों पर चले जाने की बात कही।
0 Comments