बनियापुर (सारण) प्रखंड में कोविड 19 वैक्सिनेशन का कैम्प 17 केंद्रों पर आयोजित किया गया।जहा कोविशिल्ड व कोवैक्सिन का टीकाकरण शान्तिपूर्व सक्षम चिकित्सा कर्मी एएनएन सहयोगियों द्वारा किया गया।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कुशल देख रेख में वैक्सिनेशन कार्य सम्पन्न हुआ।बीआरसी भवन बनियापुर मुख्यालय स्थित शिक्षको के लिए विशेष टीकाकरण शिविर में शिक्षको ने वैक्सिनेशन कराया।जहा शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह के द्वारा शिक्षको के लिए निर्देश जारी किया गया था कि वैक्सिनेशन से वंचित शिक्षक इस मेगा कैम्प में अवश्य टीकाकरण करा लें ।जिस निर्देश का पालन करते टिका से वंचित शिक्षको ने विद्यालय कर विद्यालय प्रधान के अनुमति लेकर टीकाकरण शिविर में पहुंच टीकाकरण करवाया।जहां बीआरपी आश्मोहम्मद ने बताया कि बिना टिका लिए विद्यालय में शिक्षण कार्य नही करने की बाध्यता है।जिससे  शिक्षको की सुविधा को देखते बीआरसी पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर रेफरल आस्पताल बनियापुर पंचायत भवन पैगम्बरपुर सहित सभी केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गयी।