सोनपुर---पहलेजाघाट ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपी सेतु पुल से एक युवक ने आत्महत्या के मंशा से नदी में छलांग लगा दिया। खरिका के विजय सहनी का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ विक्की को घर वालो ने काफी खोजवीन शुरू की लेकिन कहि नही मिलने के बाद अंत में जेपी सेतु के राहगीरों ने बताया कि एक साईकिल व चपल पुल के 30 नंम्बर पाया पर देखा गया जहां लोगो ने जब पहुँचा तो देखा तो दीपक कुमार के साइकिल व चपल की पहचान हुई । इस घटना के बाद गांव की हुजूम जेपी सेतु पर पहुंच गया और उसको खोजबीन के लिए जुट गया इसकी जानकारी पहलेजा ओपी को दी गई जहां पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी । एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शर्च अभियान शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक उसकी कोई लाश की पता नहीं चला । इस संबंध में पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि उक्त युवक का साइकिल तथा चप्पल जेपी सेतु पर मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि युवक नदी में कूद गया हो। स्थानीय गोताखोर के माध्यम से भी उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
0 Comments