रघुनाथपुर सीवान 

भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पटेल ने विद्यालय में लचर व्यवस्था को लेकर डीएम अमीत पान्डेय से शिकायत किया । श्री पटेल का कहना था कि विगत 23 अगस्त को चकरी हाई स्कूल  की बैठक में आमंत्रित किया गया था ।  पूर्व में विद्यालय सचिव के अनुपस्थित में हेडमास्टर प्रभाकर यादव ने रात्री प्रहरी का  अवैध नियुक्ति कर ली गई थी । जबकि विद्यालय परिसर में मात्र तीन शिक्षक उपस्थित मिले । इधर दस वा स्मार्ट वर्ग में छात्र/छात्रा व शिक्षक के मौजूदगी में पवन सिंह कलाकार का अश्लिल गीत का वीडीयो चल रहा था । जिससे विद्यालय के छात्र/छात्रा पर बुरा प्रभाव तथा विद्यालय के पवित्र घर को धुमील करने में शिक्षक जुटे हुए है ।  श्री पटेल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी शिक्षको पर कानूनी करने का गोहार लगाया 


            थाना ने अवैध धंधेबाज को भेजा जेल 

 रघुनाथपुर सीवान 

 पुलिस ने थाना कांड के अवैध धंधेबाज को शुक्रवार सुबह में  जेल भेजा । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि गुरुवार को विदेशी शराब समेत दो युवक को गिरफ्तार किया गया था ।  श्री प्रभाकर ने बताया कि सारण जिले के दरियापुर थाना जोदोपुर निवासी कमलेश पासवान व मुकेश कुमार मांझी के रूप में चिह्नित किया गया है ।