सोनपुर --सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी पंचायत के उस समय अफरातफरी और हो हल्ला हो हंगामा शुरू हो गया जब एक जर्जर मकान में 9 फीट का लंबा रसेल वाइपर सांप घर के परिजनों ने देखा । इसके देखते ही लोगों के डर के मारे उसे भगाना की कोशिश भी नहीं कर सका क्योंकि वह विषैला यह सांप 9 फीट लंबे सांप को पकड़ने या छेड़छाड़ करने का मतलब है अपनी जान को खत्म करने की बराबर है । आसपास के लोगों ने बताया कि यह विषैला जानवर बाढ़ के पानी में कहीं से वह कर यहां पहुंच गया है । रसेल वाइपर सांप भूरे रंग का था और यह बहुत ही बेहद खतरनाक होता है और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई जहां वन विभाग ने बिना समय गवाएं हुए वे गांव में पहुंचकर इस विषैली  जानवर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दी । सांप पकड़ने के विशेषज्ञ श्र्वन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह सांप बेहद खतरनाक होता  है । इस रसेल बाइबर सांप जो किंग कोबरा, सौ स्केल्ड बाइबर  , कोबरा ,इंडियन करैत जैसे सांपों की तरह यह विषैला और खतरनाक होता है।  रसेल बाइबल भूरे रंग का होता है इसके शरीर पर काले रंग के गोल धब्बे पाए जाते हैं यह  बेहद फुर्तीला और हमलावर होता है इसके काटने के बाद निश्चित उसकी मौत है । सर्प पकड़ने का विशेषज्ञ हाजीपुर के डॉक्टर श्र्वन कुमार के साथ फॉरेस्ट विभाग के अभय कुमार सिंह ,लाली राय, वंनरक्षी मेघा कुमारी ,आर ओ एफ अजीत सिंह के भारी मशक्कत के बाद टीम  ने रेस्क्यू अभियान शुरू  किया और उस विषैले सांप को पकड़ने में कामयाब हो गया ।