रघुनाथपुर सीवान 

थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी अकरम साह के दरवाजे से बाइक चोरी में प्राथमिकी दर्ज किया गया । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शनिवार को श्री साह ने अपनी बाइक दरवाजे पर खडा कर घर में गये । चन्द घंटो के बाद वापस होने पर बाइक गायेब मिली । इस घटना की जानकारी मिलते घर में अफरातफरी मच गया । काफी देर खोज बुन किया गया जबकि बाइक का पता नहीं लगा । जिससे थाना कांड 158/21 तहत अज्ञात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया । श्री प्रभाकर ने कहा कि चोरी गई बाइक का खोज बीन जारी है ।