*



*प्राथमिक विद्यालय हसनपुर बनिया,प्राथमिक विद्यालय चंचलिया दियर व प्राथमिक विद्यालय संग्रामपूर बांध से पूरब विद्यालय बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है।*


तरैया


सारण तटबन्ध के पूर्वी भाग में बाल्मीकिनगर गंडक बराज से छोड़े गए पानी से माधोपुर पंचायत,डुमरी पंचायत,चंचलिया पंचायत,पचौड़र पंचायत एवं भटगाई पंचायत के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।माधोपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हसनपुर बनिया, चंचलिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चंचलिया दियर व पचौड़र पंचायत के प्राथमिक विद्यालय संग्रामपूर बांध से पूरब बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर गया है।हसनपुर बनिया के राजेश सहनी,संतोष सहनी, सिपाही सहनी,शिव सहनी, प्रमोद सहनी,राजकुमार सहनी व  जयमाला देवी ने बताया कि हमलोगों के घर मे दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है।हमलोग अपने मवेशियो एवं परिवार के साथ ऊँचे स्थान पर शरण लिए हुए है।चंचलिया गांव निवासी नन्दकिशोर साह,ललन साह, रामबाबू साह,भभीखन राय, अरविन्द साह व ललन सहनी ने बताया कि अभी भी गंडक के जलस्तर में वृद्धि हो रहा है।सारण तटबन्ध से चंचलिया सोहागपुर घाट तक जाने वाली सड़क पर लगभग सात से आठ फिट पानी बह रहा है।दियरा क्षेत्र के लोग अपनी दैनिक उपभोग की बस्तुएं नाव से लेकर आ-जा रहे है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नही किया गया है।अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने बताया कि माधोपुर पंचायत में 07 नाव व चंचलिया पंचायत में 08 नाव की व्यवस्था की गई है।