।पानापुर(सारण)शनिवार की अहले सुबह मशरक सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर सेमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से पिता पुत्र जख्मी हो गए।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सेमरी गांव निवासी 55 वर्षीय मदन मांझी अपने 23 वर्षीय पुत्र सुभाष मांझी के साथ टहल रहे थे।इसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने दोनों को धक्का मार दिया।घटना के बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक ले गए जहां चिकित्सकों ने मदन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार मदन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।वही घटना के बाद बाइक सवार भी घायल है जिसका इलाज निजी चिकित्सक के पास चल रहा है।
0 Comments