सोनपुर - सोनपुर प्रखंड के सबलपुर बबनटोली में क्रांतिकारी नेता शहीद रामबृक्ष ब्रह्मचारी के पुण्यतिथि मनायी गयी । सभी लोगो ने उनके प्रतिभा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया । इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को पहुँच कर माल्यार्पण करने के उपरांत कहा कि सोनपुर शुरू से क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है, जिनमें शहीद रामवृक्ष ब्रह्मचारी जी का महत्वपूर्ण स्थान है । शहीद रामवृक्ष ब्रह्मचारी जी खेलने कूदने की उम्र में अपने देश और समाज के लिए चिंतित थे । किसान-मजदूरों पर अंग्रेजों और जमींदारों के जोर-जुल्म के कारण ब्रह्मचारी जी काफी दुखी थे । सोनपुर का सबलपुर गांव आजादी के पहले क्रांतिकारियों का गढ़ माना जाता था । क्रांतिकारियों के बीच पले बढ़े ब्रह्मचारी जी में भी देशभक्ति कूट-कूट कर भरी थी । उन्होंने नौजवानों को संगठित किया था और अंग्रेजो के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते थे । ब्रिटिश गुलामी, जमींदारों का जोर जुल्म तथा उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ स्वामी सहजानंद सरस्वती ने किसानों मजदूरों को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए किसान सभा की स्थापना की थी । ब्रह्मचारी जी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी को अपना आदर्श मानते थे और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर वह हमेशा किसानों को हक दिलाने के लिए संघर्ष करते थे । जब किसान आंदोलन का शुरुआत हुआ तो ब्रह्मचारी जी ने उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । संबलपुर और अमवारी के किसान आंदोलन में उनकी महती भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता । 30 अगस्त 1945 को भारत माता की गोद में रामवृक्ष ब्रह्मचारी जी सदा-सर्वदा के लिए सो गये। आज के दिन संबलपुर में हर वर्ष ब्रह्मचारी जी की पुण्यतिथि आयोजित की जाती है । मुझे यह देख कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि संबलपुर और सोनपुर के नौजवान अपने पूर्वजों के धरोहर को संजोकर रखे हुए हैं और उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास कर रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष रामजी शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, प्रोफेसर तृप्ति नारायण शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व मुखिया गौतम कुमार चंदन, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, संचालक अविनाश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, जितेंद्र शर्मा धर्मनाथ शर्मा, जदयू नेता बिनोद सिंह, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, ललित शर्मा आदि मौजूद थे.
0 Comments