अमनौर(सारण)सिवान से पटना जा रही राज सागर बस बाईपास पथ के बीच अमनौर हरनारायण तिवारी टोला नहर  के पास सोमबार को सड़क किनारे बने गड्ढे में अचानक फस गई,लग रहा था कि अब पलटी मारेगी तब पलटी मारेगी।

बस में सवार यात्री रोने चीत्कारने लगे,बस कन्डेक्टर आनन फानन में बस से यात्री को निकाला तब जाकर बस सीधा हो पाया,इतने में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।घण्टो बाद ग्रामीणों के प्रयास से गड्ढे से बस निकाली गई।लेकिन बस काफी क्षति ग्रस्त हो जाने के कारण पटना नही जा सकी यात्री दूसरे बस से अपनी यात्रा किया।सिवान गोपालगंज,मसरख तरैया मढौरा से पटना जाने के लिए अमनौर का यह पथ एकलौता बाईपास है।जहाँ सड़क के बीच दर्जनों गड्ढे बने हुए है।नहर के निकट,प्रो रविन्द्र तिवारी के घर के निकट,बिजराम दास मठिया के निकट,अरबिंद सिंह के घर के पास बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है।वरसात के दिन में देखने से सड़क के बीच तालाब नजर आता है।बस चालक ईश्वर के नाम लेकर इस मार्ग से गुजरते है।कब कौन सी वाहन कहा पलट जाय कहना मुश्किल है।बाईपास पथ के छतिग्रस्त होने से बड़ी बड़ी वाहन को इस मार्ग से चालक ले जाना नही चाहते है।जिस वजह से अमनौर में महा जाम की स्थिति बनी रहती है।