सोनपुर---श्री राम जानकी मठ गोबिंदचक के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल (सोनपुर) के प्रखंड कार्यकारिणी का बैठक का आयोजन किया गया। सारण के पालक अधिकारी तथा प्रान्त मंत्री राजकिशोर जी के आदेशानुसार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक (छपरा) बसंत कुमार उर्फ सोनू सिंह के अध्यक्षता में तथा प्रखंड पालक दिव्यांशु गौतम के उपस्थित में सर्व सहमति से विहिप के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह , उपाध्यक्ष आलोक कुमार तथा बबलू कुमार, मंत्री राहुल कुमार शर्मा ,सहमंत्री राजेश कुमार चौरसिया तथा अरविन्द कुमार सत्संग प्रमुख रंजीत जी गौरक्षा प्रमुख देव कु० यादव जी, मठ मंदिर प्रमुख अमित कुमार जी, सामाजिक समरसता प्रमुख मंटू यादव जी को साथ ही बजरंग दल सोनपुर के प्रखंड संयोजक गौरव कुमार सह संयोजक पंकज कुमार प्रचार प्रसार प्रमुख विकाश कुशवाहा को दायित्व दिया गया। इस नए दाईत्ववान कार्यकर्ताओं को धर्म जागरण से अवधेश कुमार, भाजपा से बिनोद सिंह सम्राट , हरिहरनाथ न्याय समिति के सचिव विजय सिंह लल्ला , निर्भय सिंह , मुख्य आचार्य सुशील बाबा गरीब रक्षा आर्मी से प्रभात रंजन , ओजस्वी कुँवर किशन के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नए दायित्व के निर्वाहन करने हेतु बधाई दी तथा विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस तथा कृष्णा जन्माष्टमी को भव्य कार्यक्रम हेतु कार्यकर्ता बंधुओं को निर्देशित किया गया ।
0 Comments