रघुनाथपुर सीवान
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभाकक्ष में सोमवार को मेगा कोविड टीका को लेकर बैठक किया । कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मंगलवार को आठ उपकेन्द्र पर टीकाकरण अभियान जारी होने सुनिश्चित है । इन सेंटरों पर 400 सौ टीका सूई उपलब्ध होगा । सभी कर्मियो को उक्त दिन में सभी टीका समाप्त कर के वापस होना है ।
रेफलर चिकित्सा पदाधिकारी डां 0 विजय साह ने बताया कि इस अभियान में टारी अस्पताल , आदमपुर अस्पताल , कौसड अस्पताल , पंजवार अस्पताल , रघुनाथपुर पंचायत भवन , महरौली अस्पताल , हरनाथपुर अस्पताल व खुजवा अस्पताल में टीका सेंटर सुनिश्चित किया गया है । सभी लोगों को हरहाल में ससमय उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से टीका लगाना है । इस अवसर पर सुरक्षा के लिए प्रखंड पदाधिकारी व पुलिस टीम की उड़न दस्ता सभी स्थलो में कठी नजर रखा जायेगा । मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा , स्वास्थ्य मैनेजर पुष्पा कुमारी , लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , अमीत कुमार, विनेश्वर प्रभाकर , सतीश कुमार शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मी व नर्स मौजूद रहीं ।
0 Comments