रघुनाथपुर सीवान प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर चक्रपान बाबा परिसर में सोमवार को 24घंटे अखंड किर्तन समापन किया गया । इस कार्यक्रम के आचार्य जय कुमार मिश्रा ने विधिवत पूजन कराकर किर्तन किया गया । इस आयोजन में मुख्य गीतकार ममन यादव के स्वर में हरे राम हरेराम , हरे कृष्ण हरे कृष्ण की झांकी प्रस्तुत किया गया । सुल्तानपुर निवासी यजमान जनार्दन मिश्रा ने पत्नि समेत पुजा की । जनार्दन मिश्रा ने बताया कि किर्तन समापन के बाद भगवान मुरलीधर कन्हैया का जन्म उत्सव मनाया जायेगा । रात्री में ही प्रसाद वितरण कर छव दिनो बाद छठीहार उत्सव मनाया जायेगा । मौके पर सुल्तानपुर , रघुनाथपुर व मिर्जापुर के सहयोग से ग्यारहवा वर्ष अखंड किर्तन व कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जा रहा है ।