सोनपुर --- सोनपुर अनुमंडल अस्पताल के नजदीक रविवार को द ऑर्नाट  हॉस्पिटल में  निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन  सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।  इस मौके पर  उन्होंने कहा की यह जनोपयोगी व प्रशंसनीय एवं मानवीय पहल है। इससे सोनपुर के सुदूर गांव-देहात के लोगों को आधुनिकतम चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी

शिविर में लगभग 200 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का उपचार किया गया जिसमें  ब्लड शुगर,बी एम डी,थाइरोइड आदि की जांच मुफ्त में किया गया।

 मुफ्त दवाईयाँ एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। लगायी गयी निःशुल्क शिविर में 

डॉ काजल कुँवर,डॉ रवि कुमार,डॉ उषा सिंह,डॉ दुर्गा सिंह आदि ने मानवता का परिचय देते हुए क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क इलाज ,दवा,जाँच, व सलाह दी ।

द ऑर्नाट के निदेशक डॉ रवि कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज ही राष्ट्र निर्माण में सहायक है एवं ऐसे आयोजन सामाजिक सोच में बदलाव लाते है । उन्होंने यह भी कहा कि मुफ्त चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। वही डॉक्टर काजल कुँवर ने कहीं की महिलाओं में अनेक तरह की बीमारियां होती है जैसे एनीमिया बांझपन ,मासिक धर्म में गड़बड़ी के साथ अनेक बीमारी होती है लेकिन वे खुलकर नहीं बताने के कारण वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाती है ऐसे में उन्हें सही समय से इलाज और सलाह की जरूरत है जो यहां पर सैकड़ों महिलाओं को मुफ्त सलाह इलाज के अलावा भी सेनेटरी पैड मुफ्त में दी गई है । इस मौके पर उपस्थित रहे रामनरेश सिंह ,राम विनोद सिंह ,मुकेश कुमार सिंह ,टुनटुन सिंह, साहिल सिंह ,अमृत रंजन मिश्रा, रौशन सिंह, अमित रंजन, सूरज कुमार ,सोनू कुमार ,प्रवीण सिंह ,राज कुमार ,पूनम कुमारी के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे ।