मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर साइकिल से सामान खरीदने गये युवक को आधा दर्जन युवकों ने पहले के विवाद को लेकर वर्चस्व कायम रखने को लेकर जमकर मारपीट किया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी पहचान बड़वाघाट गांव निवासी जय प्रकाश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल युवक ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि वह बड़वाघाट बाजार पर सामान खरीदने साइकिल से जा रहा था कि रास्ते में गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने पहले के विवाद में वर्चस्व कायम रखने को लेकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। वही मारपीट की घटना का विडियो किसी युवक के द्वारा बना लिया गया है जो थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
0 Comments