सोनपुर--सोनपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यहाँ सोनपुर बाईपास स्थित एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण प्रेम का संदेश है।कहा जाता है माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर नृत्य प्रस्तुत किया।आरंभ में जूनियर छात्रों ने जिस तरह से श्री कृष्ण राधे पे नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जो काफीमनमोहक रहा।महाभारत, हिंदू पौराणिक कथाओं से संबंधित एवेंजर्स के पात्र छोटे बच्चे
छोटे कृष्ण के रूप में कपड़े पहने एक नृत्य का प्रदर्शन किया जो त्योहार की भावना लेकर आया।पीहू सिंह, चैताली कुमारी, समृधि,विपाशा, प्रियांशु तनय ने शरारती को चिन्हित करने के लिए 'शरारती कृष्णा' शीर्षक से एक नाटक प्रस्तुत किया श्री कृष्ण राधा का चरण वास्तव में उत्साह, रंग और उल्लास का मिश्रण था जब सिधांशु श्री कृष्ण और परिधि राधा के रूप में मधुबन में जो कन्हैया किसी के पि से मिले....
ताल पर नृत्य किया तो कार्यक्रम को अपने चरम उत्सव में ले गए! शिवांश, आरूहि, समृधि,पीहू राजवंशी,आयूषमान, सिधांशु ने राधे कृष्णा पे तेरा लल्ला बरा सताता है...पे सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।शिक्षिका जागृति मैडम,पुष्पा मैडम, नीति, ज्योति मैडम, डांस शिक्षक सुनील कुमारवके संयोजन में पूरे कार्यक्रम काफी मनमोहक रहा।छोटे छोटे बच्चों ने अपने नृत्य से सबका दिल जीत लिया।
0 Comments