नौतन ।
नौतन थाना परिसर में आज सोमवार को अंचलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक चुनाव एवं महावीरी मेला जुलूस को लेकर किया गया। अंचलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि इस बार महावीरी मेला एवं जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा ।मूर्ति पूजन के लिए सिवान एसडीओ के यहां से परमिशन लेना पड़ेगा ,अन्यथा इसका पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित किया जाय । वही महावीरी मेला जुलूस पर संपूर्ण प्रतिबंध लागू है ।मेला जुलूस आयोजन करने वालों के विरोध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड क्षेत्र में 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस मौके पर थाना प्रभारी विद्या प्रसाद, एएसआई अभिनंदन कुमार, एएसआई सीताराम सिंह तथा कमरुद्दीन अंसारी सहित थाने के पदाधिकारी एवं समाजसेवी सहित थाना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments