सोनपुर-- सोनपुर अंचल थाना क्षेत्र में आए दिन लूट ,हत्या ,छिनताई के अलावा  गजेरियों,शराबियों , स्मैकरो के कारण सोनपुर क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटना का अंजाम दिया जा रहा है । जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।  ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के पहाड़ीचक गांव स्थित वार्ड संख्या 5 में  प्राप्त सूचना अनुसार पहाड़ी चक में रविवार के देर शाम  चल रहे जुआ अड्डा पर जुआ खेलने और खेलाने के लेकर हुई नोकझोक के दौरान  बात इतनी बढ़ गयी कि  दो पक्षों के बीच तनातनी  में 7--8 राउंड गोलीयों की फायरिग हुई । गोलियों के तड़तड़ाहट से आसपास के लोगो मे थरथराहट का माहौल कायम हो गया ।  जिसमे  एक वृद्ध राम जतन राय  के गोली लगी  जिससे  वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जहां जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देखकर उसे पटना पीएमसीएच भेज दिया ।  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत सोमवार के दिन हो गई । इस घटना की जनकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच में जुट गयी वही  मृतक 60 वर्षीय  राजतन  राय  पिता बुद्ध राय की  रूप में पहचान  हुई । इस खबर के सुनते ही परिवार जनों को रो- रो के बुरा हाल है वही इस घटना के पुष्टि करते हुए सोनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि  मृतक के परिजनों के तरफ से अभी तक प्रथमिकि दर्ज नही हुई है लेकिन  पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है ।