दरौंदा। पशुपालन विभाग के तरफ से अनुसूचित जाति समुदाय के बीपीएल कार्ड धारियों के बीच जीविका पार्जन एवं को सुधार करने के लिए चूजा (मुर्गी) का वितरण किया गया. भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि पूर्व में ही 20 लाभुकों के बैंक खाता में पंद्रह - पंद्रह सौ रुपया सरकार द्वारा भेज दिया गया है. इस रुपये से उनको मुर्गी के सेड बनाने के लिए दिया गया है. शुक्रवार को पशु अस्पताल पर 20 लाभुकों के बीच 45 - 45 चूजा का वितरण किया गया. जिसके बदले लाभुक 450 रुपया का भुगतान किया. इसका लाभ संतोष राम, कैलाश राम, शुक्ला देवी, सोनमती देवी, विमल देवी, सीमा देवी, धर्मेंद्र राम, अनीता देवी, मालती देवी, अनीता देवी, रीता देवी, सुमन कुमारी, देवंती देवी, राजकुमार राम, चंद्रावती देवी, मंजू देवी, लाल मती देवी, कमलेश कुमार, राजेश कुमार राम, तारा मांझी ने लिया. इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर सुशांत कुमार, दरोगा राय, राजीव कुमार भारती, अरमान भारती, धर्मेन्द्र गौरी यादव, आशुतोष चंदन मौजूद रहे।
0 Comments