सोनपुर---सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार के दिशा निर्देश पर लगातार  क्षेत्र के पुलिस शराब कारोबारी ,शराब धंधेवाजो पर नकेल कसना शुरू कर दी है । सोनपुर पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते हुए 10 शराब भट्टियों  को ध्वस्त करते हुए  1000 लीटर अर्थनिर्मित शराब को भी नष्ट किया । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि पहलेजा शाहपुर दियारा ,गंगाजल टोला ,बबुरबानी  गंगा पार इलाके के दियरा क्षेत्र में शराब के धंधेवाजो  के खिलाफ अभियान चलाते हुए 10 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त कर 1000 लीटर शराब को नष्ट किया गया है वहीं बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपयोग आने वाले कच्ची सामग्री को भी नष्ट किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि बबूरबानी में 130 लीटर देसी व 9 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है । इस छापामारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे । इस मामले में धंधेबाज को चिन्हित करते हुए नामजद सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।