सोनपुर --सोनपुर रजिस्ट्री बाजार स्थित राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत किंग इंफोटेक की 12 वां स्थापना दिवस कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।  संस्था के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार सिंह, लोजपा के प्रांतीय नेता अतुल कुमार सिंह एवं विश्वनाथ सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर तथा केक काटकर कंप्यूटर ट्रेनिगं सेंटर का 12 वा स्थापना दिवस  कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मौके पर ई o संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करते हुए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है इसके बिना सरकारी, गैर सरकारी कार्यो में कार्य करने में काफी कठिनाई होती है ।  वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी हर व्यक्ति को लिए जरूरी है । उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान में गरीब परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षण ग्रहण करने में छूट दी जाती हैं जिससे वे कंप्यूटर का ज्ञान हासिल कर सके । मौके पर कंप्यूटर  शिक्षक दिनेश कुमार, लैब इंचार्ज विकास कुमार ,पत्रकार विपिन कुमार सिंह ,संजीत कुमार सहित  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।