/सिवान


प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत नौतन प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे नामांकन के तीसरे दिन 136 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुखिया उम्मीदवारों के अलावा अन्य किसी भी उम्मीदवारों के साथ कोई जन-समूह नहीं देखा गया। जबकि मुखिया उम्मीदवारों के साथ अच्छी खासी भीड़ देखी गई। हालांकि कि प्रखंड परिसर में उम्मीदवार एवं उसके प्रस्तावक का ही प्रवेश की अनुमति दी गई, जिससे अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं हो सके। वहीं नामांकन को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी पद से उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। वहीं नामांकन के लिए आए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की जानकारी एवं सहायता के लिए प्रखंड परिसर स्थित रामजानकी मंदिर के पंडाल में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसी तरह के प्रबंध के अंतर्गत बुधवार को पहले दिन मुखिया पद के 11, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 5, पंचायत समिति सदस्य के 7, वार्ड सदस्य पद के 70 तथा पंच पद के 43 उम्मीदवारों सहित कुल 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।