रेफलर अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डां 0 विजय साह ने बुधवार को सभागार में दो अक्टूबर को होने वाली टीकाकरण सफल बनाने के लिए बैठक किया गया । बैठक के आरम्भ में सभी कर्मियो ने महात्मा गांधी के रघुपति राजा राम सब को सनमत दे भगवान का प्रार्थना का गान किया गया । डां 0 साह ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती को कोविड 19 टीकाकरण अभियान सुनिश्चित की गई है । प्रखंड क्षेत्रों में सोलह पंचायत में दो दो टीकाकरण केन्द्र सुनिश्चित किया गया है । उक्त दिन टीका अभियान को सफल बनाने डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करना है । जिससे क्षेत्र में टीका से बचे लोग अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सके । इस मौके पर डां 0 संजीव कुमार सिंह , डां 0 अंजनी कुमार सिंह , लेखापाल कुलदीप कुमार यादव , अमीत कुमार , विकास मित्र , किसान सलाहकार , टोला सेवक अन्य कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments