नौतन


मुख्यालय पर सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य सभी पदों के लिए कुल 326 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। इस दौरान मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों के अलावा अन्य किसी भी उम्मीदवारों के साथ कोई जन-समूह नहीं देखा गया। जबकि मुखिया उम्मीदवारों के साथ अच्छी खासी भीड़ देखी गई। हालांकि  प्रखंड परिसर में उम्मीदवार एवं उसके प्रस्तावक के ही प्रवेश की अनुमति दी गई, जिससे अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं हो सके। वहीं नामांकन को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी पद के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इनमें मुखिया पद के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय के बरामदे में काउंटर बनाए गए हैं । वहीं पहले दिन वार्ड सदस्य के नामांकन में प्रत्याशियों की भीड़ देखते हुए दो काउंटर की जगह तीन काउंटर बनाए गए हैं । जबकि सरपंच एवं पंच के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के बरामदे में एक-एक काउंटर बनाए गए हैं। वहीं नामांकन के लिए आए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की जानकारी एवं सहायता के लिए प्रखंड परिसर स्थित रामजानकी मंदिर के पंडाल में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इतने सभी प्रबंध के बाद भी सोमवार को वार्ड सदस्य एवं पंच के नामांकन वाला काउंटर देर शाम चक चला, जहाँ चार बजे तक हेल्प डेस्क से फॉर्म की जाँच करा चुके प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लिया गया । इसके लिए संध्या 8 बजे तक वार्ड एवं पंच के काउंटर पर लगाये गए नामांकन कर्मियों ने अपने-अपने काउंटर पर लोगों का नामांकन पत्र प्राप्त किया । गौरतलब है कि सोमवार को दूसरे दिन मुखिया पद के 31, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 18, पंचायत समिति सदस्य के 24, वार्ड सदस्य पद के 191 तथा पंच पद के 62 उम्मीदवारों सहित कुल 326 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।