सोनपुर ---सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक पेट्रोल पंप से आगे तेज रफ्तार से आ रहे छपरा की ओर से वाहन के देख कर सीतलपुर की ओर जा रहे टेंपो चालक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण उसमें सवार 8 लोग घायल हो गया जबकि एक युवक को अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर में लाने के बाद उसकी मौत हो गई । अनुमंडलीय अस्पताल में आये  टेंपो पर सवार अन्य यात्रियों ने बताया कि सीएफएल माइक्रोफाइनेंस घेघटा गोविंदचक से  10 लोगो ने पैसा निकासी कर टेंपो से अपने घर अहिमन पट्टी सीतलपुर थाना दिघवारा जा रहा था । इसी बीच गोविंदचक पेट्रोल पंप से आगे मनोज राय के घर के सामने तेज रफ्तार से आ रहे वाहन के कारण टेंपु चालक ने संतुलन खो दिया जिसके कारण टेंम्पू पलट गई जिसमें सवार महिला पुरुष घायल हो गया जिसे उपस्थित लोगों एवं नयागांव के राजू कुमार साह ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक भूषण साहनी पिता स्वर्गीय रामाधार साहनी उम्र 45 वर्ष करीब की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया । मृतक मजदूरी का कार्य करता था उसके एक लड़का और एक लड़की है वहीं घायल सुधा देवी पति भूषण साहनी, मीरा देवी पति देवनंदन साहनी ,नीतू देवी पति प्रमोद साहनी ,आशा देवी पति सिपाही साहनी ,राजा देवी दिलीप साहनी ,माला कुमारी पिता देवनंदन साहनी घायल है ।  मृतक टेंपू के आगे सीट पर बैठा हुआ था । वही इस घटना की सूचना सोनपुर थाने को मिलते हैं सोनपुर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।  इस घटना के बाद कुरैया पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह , राजू साह , मनोज कुमार ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।  घायल एवं मृतक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं । इस घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया वहीं परिवार जनों के रो- रो के बुरा हाल है