(सारण) दुनिया मे हक जिंदाबाद रहे इसके लिए इमामे हुसैन ने कर्बला के मैदान में अपने खानदान सहित अपनी जान की शहादत कबूल किया लेकिन भ्रष्ट ,दुराचारी यजीद के आगे नही झुके।यह बातें पैगम्बरपुर छोटा चौक पर चहल्लुम के मौके पर आयोजित शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस में मौलाना शमशुल होदा मिस्बाही ने अपनी संबोधन में कहा।उन्होंने कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया जब तक कायम रहेगी,तब तक शहीदे आजम इमामे हुसैन की अजीम शहादत को नही भूलेगी।शहीदों की शहादत अमर रहेगी वही यजीदियों का नाम लेने वाला नही रहा।उन्होंने हक को बचाने के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दी,इस्लाम को रहती दुनिया तक जिंदा कर दिया।।मौके पर कई मशहूर नात खानों ने शहीदे कर्बला की शान में मनकबत प्रस्तुत किया।नवजवान कमिटी द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में हाफिज हसनैन रजवी,नईमुद्दीन अंसारी जमीरुद्दीन राज सहित कई के नात,मनकबत से महफ़िल में जान आ गयी।मौके पर अहमद रजा खां नेसार अहमद कोरैशी आजाद कोरैशी असगर अली पप्पू अंसारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।
0 Comments