/सिवान


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के दौरान नौतन प्रखंड में गुरुवार तक 765 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय पर 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 26 सितंबर को रविवार एवं 28 सितंबर को चहल्लुम की छुट्टी के कारण दो दिन नामांकन नहीं हुआ। इस प्रकार गुरुवार को नामांकन का चौथा दिन रहा। इसमें पहले दिन 81, दूसरे दिन 326, तीसरे दिन 136 तथा चौथे दिन 222 लोगों ने नामांकन पत्र भरा। इस प्रकार चार दिनों में कुल  765 लोगों द्वारा नामांकन किया। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग नौ सौ एन.आर. रसीद कटा है, जिनमें से चार दिनों में 765 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद लगभग डेढ़ सौ लोगों का नामांकन अंतिम दिन शुक्रवार को होना है।