धर्मेन्द्र पाण्डेय,मशरक:- प्रखंड के 15 पंचायतों में चुनाव में नामांकन में सोमवार को पंचायत प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के लिए लायी भीड़ से छपरा मशरक मुख्य मार्ग एस एच-90 जाम से आवागमन ठप्प हो गया। साथ में आए वाहनों के जहां तहां किए गए पार्किंग से एस एच-90 पर जाम की स्थिति बन जा रही है जिससे बड़े और छोटे वाहनों समेत आम लोगों के लिए दिन भर परेशानी का कारण बना रहा। शनिवार से शुरू हुएं नामांकन में सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ और गाड़ी के कारण पूरा छपरा मशरक महम्मदपुर एस एच-90 प्रखंड कार्यालय के सामने जाम के आगोश में जकड़ गया।स्थिति तब और खराब हो गई जब सुबह से दो-तीन घंटे तक मुख्य एवं संपर्क मार्ग वाहनों और लोगों से पूरा पैक हो गया। लोग सड़क पर चिलचिलाती धूप में महाजाम हटने की आस में टकटकी लगाए खड़े रहने को विवश रहे। महाजाम के आगे पुलिस प्रशासन भी लाचार दिखी। प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उमड़े उनके समर्थक, गाड़ियों की पार्किंग जाम की मुख्य वजह है।