सोनपुर---सोनपुर पुलिस लगातार इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शंति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए  लेकर छापामारी अभियान शुरू कर दी है । इस छापामारी के दौरान शराबियों, शराब धंधेबाजों, चरसवाजो ,हफिनचो  के साथ साथ लूटने वाले, छीनने वाले, हत्या करने वाले वैसे आरोपियों को जेल के सलाखों में भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । इसी क्रम में सोनपुर पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को लेकर 2 जगहों पर छापामारी करते हुए 2 बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया । थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि परमानंदपुर के चकआपसैद  से विक्की कुमार व मुरथान से चंदन कुमार को चोरी के अपाचे और ग्लैमर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । यह दोनों बाइक पटना से चोरी कर दोनों यहां लाया हुआ था । जहां छापामारी के दौरान बाइक सहित दोनों युवक को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर बुधवार के दिन जेल भेज दिया गया ।