रघुनाथपुर सीवान 

प्रखंड क्षेत्र के आठवें चरण में संठी पँचायत में विषेश रूप से गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाची सह जिला पदाधिकारी अमीत कुमार पाण्डेय से उक्त निवासी अमीत कुमार सिंह ने शिकायत किया । श्री सिंह का कहना था कि आगामी 24 नवम्बर 21 को आठवे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर  लिखित शिकायत बिहार निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ अशोक कुमार से  शिकायत किया है। वही बिहार निर्वाचन आयोग को ई मेल के जरिये जानकारी दी गई है। श्री सिंह का आरोप था कि 23 सितंबर 21 को ग्राम पंचायत राज संठी में वार्ड 04 मतदान केंद्र को संभावित प्रत्याशी के घर के समीप 150  मीटर व दो सौ मीटर के दूरी पर मतदान केंद्र बनाई गई है। जिससे मतदान के दिन अशांति भंग होने की संभावना से अवगत कराई गई है। जिनमे संठी गांव में  मतदान केंद्र के विखण्डन में संभावित प्रत्याशी के घर के पास वार्ड नम्बर 04 कर दिया गया है। वही वार्ड नम्बर 01 को  पूर्व के पंचायत चुनाव में राजकीय मध्य विद्यालय संठी के परिसर में था।  2021 के चुवान में इसे हटा कर दूसरे स्थान पर कर दिया  गया है। वही शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी, बिहार निर्वाचन  आयोग , बीडीओ से मांग किया है कि पूर्व के पंचायत चुवान में जिस स्थान पर मतदान केंद्र बनाई गई थी उसी स्थान पर रखने की मांग किया गया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ऐसा नही किया गया तो मतदान के दिन शांति भंग होने की संभावना बनी रहेगी।