सवारी गाड़ियों का फिर से परिचालन एवं मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की फिर से एकमा स्टेशन पर ठहराव की मांग
चन्र्दशेखर यादव
एकमा ,सारण । एकमा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय राजद विधायक श्रीकांत यादव आज एकमा स्टेशन पर पहुंच कर परिसर में ब्याप्त कुव्यवस्था का निरीक्षण किया एवं लोगों से प्राप्त हो रहीं मांग व शिकायतों के मद्देनजर सभी सवारी गाड़ियों का फिर से परिचालन करने तथा अवध आसाम एक्सप्रेस एवं पाटलीपुत्रा सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव फिर से एकमा स्टेशन पर करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, गोरखपुर को प्रेषित किया ।
विधायक श्री यादव ने मांगों का ज्ञापन एकमा स्टेशन मास्टर के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक , गोरखपुर को प्रेषित करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण सवारी एवं मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन बंद था ,लेकिन महामारी की स्थिति में सुधार होते ही कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन तो एकमा स्टेशन से होकर चालू हो गया है , लेकिन पहले से चल रहीं सभी सवारी गाडियों का परिचालन चालू नहीं होने से दैनिक रेल यात्री,कोर्ट कचहरी जानेवालों, नौकरी पेशा वालों,छात्र छात्रों को सवारी गाडियों के अभाव में काफी परेशानी तो होती ही है , वाहन अथवा एक्सप्रेस से सफर करना पड़ता है,जो अत्यधिक खर्चीला होता है । वैसे भी जब स्कूल ,कालेज, हाट बाजार आदि खोल दिया गया है ,तब सवारी गाडियों का परिचालन बंद रखने का क्या औचित्य है ।
विधायक श्री यादव ने जी एम से यह भी मांग किया है कि अवध आसाम एक्सप्रेस एवं पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव एकमा स्टेशन पर फिर से बहाल कर दिया जाय । इन गाड़ियों का ठहराव पूर्व में यहां था ।
इस मौके पर विधायक श्री यादव के साथ माकपा नेता कामरेड अरूण सिंह, राजद नेता रघुवीर यादव ,अवधेश यादव , विधायक प्रतिनिधि सुबास यादव, कम्युनिस्ट नेता रामपुकार साह समेत काफी संख्या में विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग विधायक के साथ शिरकत किये ।
0 Comments