हमारा मेट्रो/सिवान/दरौंदा। थाना क्षेत्र के सिरसाव मठिया गांव के वरिष्ठ एवं सामाजिक व्यक्ति भागीरथी राम का बुधवार की संध्या में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बता दे कि अचानक दोपहर में तबियत खराब हुआ जिसके बाद परिजनों के तरफ से इलाज के इलाज के लिए एकमा एस० कुमार के पास जा रहे थे. अभी गाड़ी में डॉक्टर ने चेक किया ही कि इनको मृत घोषित कर दिया. इधर शव जैसे ही गांव पहुंची लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए प्रखंड भर के लोग इकट्ठा होने लगे. बता दें कि इनके दो लड़के हैं जो दोनों बिहार पुलिस में है. सभी लड़का लड़की की शादी कर चुके हैं.
0 Comments