फोटो- बैठक में मौजूद अधिकारी एवं आशा कार्यकर्त/दरौंदा: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार के अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक हुई. जिसमे 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर टीकाकरण अभियान के तहत लोगो को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगया जाएगा. बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. सरकार द्वारा दो प्रकार के वैक्सीन दिया जा रहा है जिसमें कोविड-शील एवं को-वैक्सीन शामिल है. अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बहुत से गांव के लोगों को जानकारी के अभाव में दूसरे डोज का टीका नहीं ले रहे हैं. कोविड-शील 84 दिनों के बाद लिया जा रहा है. वहीं को-वैक्सीन 28 दिनों में लोग ले सकते हैं. यूनिसेफ बीएमसी अमित कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने एवं अपने पंचायत के 18-60 वर्ष के लोगो को वैक्सीनेशन केंद्र पर ले जाकर टीका लगाने के लिए प्रेरित करे. अभी तक दरौंदा लक्ष्य को बरकरार रखा है. बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ता मौजूद रही.
0 Comments