हसनपुरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तिथि दिनप्रतिदिन कम होते जा रहा है और कामकाज की प्रक्रिया भी तेज गति में हो रही है।आखिर क्यों न हो जब प्रखण्डकर्मी दिन-रात कड़ी मशक्कत जो कर रहे हैं।इसी दौरान सोमवार को प्रखण्ड के सभी पंचायत के प्रत्याशियों के नाम नामांकन का वापसी करने के साथ साथ चुनाव चिन्ह आवंटन करने को था मगर समय कम होने के कारण सिर्फ नाम नामांकन की प्रक्रिया ही पूरी की गई।लेकिन प्रखण्ड के सभी कार्यपालक सहायक,डाटा ऑपरेटर व विकास मित्र चुनाव चिन्ह आवंटन को तैयारी में जुट गए।तैयारी लगभग पूरी हो गई थी परंतु डाटा ऑपरेटर मिंटू कुमार का अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें आनन फानन में निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया तबतक वेबसाइट ही बंद हो गई।कार्यपालक सहायक की दिन रात कड़ी मेहनत करने बावजूद भी उन्हें उचित खाने पीने का समाग्री नही मिल पा रही है।ऐसे में प्रखण्डकर्मी बिना खाये चुनाव कार्य को पूरा करने में दिनरात एक कर दिए हैं।कर्मियों द्वारा बताया गया कि रोजाना 11 बजे व 12 बजे रात तक कार्य को निपटा कर घर जाना पड़ रहा है।मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम,सीओ प्रभात कुमार,जेएसएस अभय मिश्र,बीसीओ शम्भू प्रसाद,अब्दुर्रहमान अंसार,पीओ अरविंद चंद्र दास,कार्यपालक सहायक अकिबुल हक,अवशेष सिंह उर्फ छोटू सिंह,इरफान अहमद,विकास कुमार यादव,राजकुमार,विकास सिंह,सतेंद्र कुमार,शैलेश कुमार राय,मोहित कुमार गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार,नीरज कुमार,विकास मित्र राजेश कुमार राम,ललन कुमार राम,बसन्त कुमार,ललन राम आदि सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।