(सारण )जिले के गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत अंतर्गत धनौरा गांव में पितरों को संतुष्ट रखने के ख्याल से तर्पण का आयोजन किया गया।
हिन्दू परम्पराओं के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा से अमावस्या तक अपने-अपने पितरों को प्रसन्न रखने के लिए तर्पण का कार्य किया जाता है जिसमें देव तर्पण,रिषि तर्पण के साथ पृति तर्पण मुख्य रूप से सामिल है ।
परम्पराओं के अनुसार जिसके माता पिता,दादा दादी,नाना नानी स्वर्गवास हो गये है उनके वंशज द्वारा अपने पुर्वजों के आत्मा की शांति एवं खुशी के लिए इस तरह का विधान करते हैं जिससे उनकी पिढी उनके नामों को याद कर सके।
इस तर्पण के आचार्य उच्च विद्यालय धनौरा के शिक्षक चंदेश्वर उपाध्याय एवं पितरों को जल एवं तर्पण करने वालों में धनौरा बाजार मालिक जयप्रकाश सिंह,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अभिकर्ता श्याम किशोर सिंह मुख्य रूप से सामिल थे।
0 Comments