सोनपुर---भारतवर्ष के 5 धर्म क्षेत्रों में एक है हरिहर क्षेत्र।  इसी हरिहर क्षेत्र में सोनपुर है जहां भगवान राम ने खुद पधार कर बाबा हरिहरनाथ की स्थापना कर मंदिर का निर्माण कराया । यह वहीं क्षेत्र है जहां सदियों से गंगा और गंडक का संगम कायम है।  वैसे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में अनगिनत जीव- जंतु तक का संगम होते रहता है ।  हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित अत्याधुनिक अति आकर्षक एवं सभी सुविधाओं से संपन्न सत्संग भवन के सभा हॉल में 29 सितंबर दिन बुधवार से लगातार 7 अक्टूबर दिन गुरुवार तक श्रीमद् भागवत कथा तथा राम कथा का संगम होने जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा दिन 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कहेंगे भारत में चर्चित आईपीएस रहे बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए गांव की झोपड़ी तक में रहने वाले जरूरतमंद गरीब,असहायों को दुख दर्द की अपना दुख दर्द समझ कर उसका समाधान कराने के प्रति सक्रिय रहने वाले सेवानिवृत्ति डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जी अब  भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज कथा वक्ता बनकर ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी आध्यात्मिक की गंगा बहाने का लक्ष्य रखकर अपना कथा वाचन शुरू कर दिए हैं । 

29 सितंबर दिन बुधवार को भागवत महत्व में 30. 9 को भीष्म स्तुति  परीक्षित जन्म ,1 अक्टूबर को सती चरित्र ध्रुव चरित्र , 2.10 को रामकथा नंद महोत्सव ,3.10 को माखन चोरी लीला गोवर्धन पूजा ,4.10 को महारास रुक्मणी विवाह ,5. 10 को सुदामा चरित्र भागवत सार, 6. 10 को हवन तथा साथ 7.10 दिन गुरुवार को प्रसाद ग्रहण ब्राह्मण भोज के साथ कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा ।  इसी प्रकार अयोध्या से आए संत आचार्य बालक दास जी महाराज के द्वारा शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रामकथा किया जाएगा । यह कार्यक्रम भी  29 सितंबर से 7 .10 तक चलेगा।  प्रतिदिन एक तरफ भागवत कथा तथा दूसरी ओर राम कथा सुनने का मौका हरिहर क्षेत्र की जनता को पहली बार मिलेगा यानी गंगा गंडक के संगम पर भागवत कथा और राम कथा का अद्भुत संगम होगा । इसकी पूरी तैयारी के बारे में हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि कथा स्थल भवन में श्रोताओं के लिए हर प्रकार की सुविधा पर ध्यान दिया जाएगा ।