रघुनाथपुर सीवान
सीवान जिला पदाधिकारी अमीत कुमार पान्डेय ने विडीओ कांफ्रेंसिंग माध्यम से गुरूवार को आगामी दो अक्टूबर को टीकाकरण कार्यक्रम का समिक्षा किया । जिला के 19 प्रखंड में विडीओ कांफ्रेंसिंग के जरीये बारी बारी से समिक्षा तहत रघुनाथपुर के तैयारी पर नजर डाले । श्री पान्डेय ने कहा कि उक्त दिन टीकाकरण को सफल बनाने के पर विषेश जोर दिया । उक्त दिन को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोगों को जागरूक कर टीका दिलाने का निर्देश दिया । इस मौके पर ग्रामिण विकास पदाधिकारी अशोक कुमार , अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा , अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां0 विजय साह व स्वास्थ्य लेखापाल कुलदीप कुमार यादव सभी मौजूद रहे ।
0 Comments