हमारा मेट्रो/सिवान/दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी स्वच्छता ग्राहीयों के साथ एक दिवसीय बैठक किया गया. बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण पर चर्चा किया गया. सर्वेक्षण लिए अलग-अलग पंचायतों में कमेटी बनाई गई. बता दें कि चार भागों में बांट कर कमेटी सर्वे करेगी. जिसमें पहली कमेटी में मुख्य रूप से पिनरथु खुर्द, करसौत, पकवलिया, रामसापुर है इसमे स्वच्छता ग्राही हजरत अली, नंदकिशोर महतो, ज्योति कुमारी एवं सुशील कुमार शामिल है. दूसरी कमेटी में रुकुन्दीपुर, रसूलपुर, रामगढ़ा, बाल बंगरा एवं मडासरा पंचायत है. इस कमेटी में पप्पू राम, राजकिशोर राम, इरफान अली, अमरजीत कुमार राम, पूजा कुमारी शामिल है. तीसरी कमेटी में हड़सर, सिरसाव, कोडारी कला एवं बगौरा पंचायत है. इसमें स्वच्छता ग्राही राजीव कुमार भारती, अरमान भारती, सोनू यादव, चंदन कुमार शामिल है. चौथी कमेटी में शेरही, पांडेपुर, कोथुआ सारंगपुर, जलालपुर पंचायत शामिल है इसमें स्वच्छता ग्राही संतोष यादव अरविंद कुमार यादव मनोरंजन सिंह सुजीत कुमार भारती शामिल है. यह सभी स्वच्छता ग्राही पंचायत में जाकर घर-घर घूमकर सर्वे करेंगे.
0 Comments