:- थाना में मंगलवार को पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त की तलाश में बंगाल पुलिस ने पहुंच थानाध्यक्ष राजेश कुमार से अभियुक्त की गिरफ्तारी को मदद मांगी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में बंगाल पुलिस के साथ चमरिया गांव में अभियुक्त के नाना के घर छापेमारी की। मामले में बंगाल पुलिस दारोगा अनुराधा बनर्जी ने बताया कि परसा थाना निवासी सुरज भगत उम्र 20 वर्ष पिता दिनेश भगत जो बंगाल में किराने की दुकान चलाता है उसने वही पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया मामलेे में वहा प्राथमिकी दर्ज कर पास्को एक्ट के तरह कारवाई की जा रही है जिसकी गिरफ्तारी के लिए श्री रामपुर में छापेमारी की गई तो पता चला कि वहा अपने घर परसा आया है वहा पर छापेमारी के दौरान परिजनों ने बताया कि वह अपने नाना मशरक थाना क्षेत्र चमरिया गांव वृन्दा भगत के यहां हैं उसके नाना श्रीरामपुर में जूट की मिल में काम करते हैं। मौके पर छापेमारी के दौरान परिजनों ने बताया कि अभियुक्त यहां नही है। जांच-पड़ताल के बाद बंगाल पुलिस वापस चली गई
0 Comments