हसनपुरा (सीवान) दुर्गा पूजा की तैयारियों के मद्देनजर कलाकार दो माह पहले से ही मां की मूर्तियां बनाना शुरू कर देते हैं , लेकिन कोरोना के कारण अब तक सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा की इस कारण मूर्ति बनाने वाले कलाकारों की रोजी-रोटी पर संकट है। कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों व तमाम बंदिशों के कारण कलाकारों को इसलिए इस बार कलाकार छोटी-छोटी मूर्तियां ही बना रहे हैं। इसलिए छोटी मूर्तियों के आर्डर मिल रहे हैं। इन मूर्तियों की कीमत एक हजार से 10 हजार रुपये तक के बीच मे है। कलाकार अशोक शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में काम काफी प्रभावित हुआ है। पहले पूरे बड़ी-बड़ी मूर्तियों के आर्डर मिलते थे। दो-तीन माह पहले से काम शुरू कर देते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मांग घटकर आधी हो गई है। यही काम कर रहे एक अन्य कलाकार ने बताया कि पहले इतना काम होता था कि इस सीजन में उनकी अच्छी आय हो जाती थी, लेकिन अब तो घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
0 Comments