नौतन।
स्थानीय प्रखंड में चल रहे नामांकन के दौरान प्रतिनिधियों के साथ बड़ा जनसैलाब उमड़ रहा है। नामांकन के पहले एवं दूसरे दिन मुखिया प्रत्याशियों के साथ ही जनसमूह दिखा। लेकिन तीसरे दिन बीडीसी प्रत्याशियों के अलावा वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के साथ भी जनसमूह देखा गया। हालांकि कि प्रशासनिक प्रबंध इतना सख्त है कि प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों के अलावा किसी भी अन्य लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे कि प्रखंड परिसर में न तो अनावश्यक भीड़ लगे और न ही नामांकन की प्रक्रिया में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न हो। वहीं नामांकन के तीसरे दिन खलवाँ पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार अमित कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह का नामांकन सभी के आकर्षण का केंद्र रहा, जो बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ आधा दर्जन बैलगाड़ियों के साथ दर्जन भर चारपहिया वाहन एवं सैकड़ों मोटरसाइकिलें थी। ऐसा ही जन-सैलाब नौतन के मुरारपट्टी पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी संजू देवी पति दीनदयाल बीन तथा खापबनकट पंचायत के वार्ड संख्या दो से वार्ड सदस्य पद की प्रत्याशी पुष्पा के साथ देखने को मिला। जहाँ खलवाँ पंचायत के अमित कुमार सिंह के समर्थकों द्वारा जीत सुनिश्चित होने की बात कही जा रही थी, वहीं खापबनकट पंचायत के वार्ड संख्या दो से वार्ड-सदस्य प्रत्याशी पुष्पा के साथ उमड़े जनसैलाब को भी लोगों ने जीत के नजरिये से देखा। लोगों का मानना है कि पुष्पा पूर्व से ही विपरीत परिस्थितियों में भी अपने गाँव के साथ-साथ, आस-पास के गाँव के लोगों के साथ भी खड़ी रहती हैं। समाजसेवा करना उनके संस्कार में शामिल है। वहीं मुरारपट्टी पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी संजू देवी को भी लोगों ने पूरा-पूरा जन-समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। बता दें कि नामांकन के तीसरे दिन दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित कुल 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी सुश्री अर्चना मिश्रा, प्रभारी थाना प्रभारी विद्या प्रसाद तथा अंचलाधिकारी अतुल कुमार के साथ अंचल व ब्लॉक के सभी कर्मी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ नजर आए।
0 Comments